IND vs WI: रोमांचक हुआ दूसरा टेस्ट, अंतिम दिन भारत को लेने होंगे आठ विकेट तो वेस्टइंडीज को बनाने हैं 289 रन
IND vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 365 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं.
India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट लेने हैं, वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन बनाने हैं.
चौथे दिन स्टम्प्स के समय तेगनारायण चन्द्रपॉल 24 और जरमैन ब्लैकवुड 20 रन पर नाबाद लौटे. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 28 और किर्क मैकेंजी 00 पर पवेलियन लौटे. दोनों को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया.
WI need 2️⃣8️⃣9️⃣ runs to win on Day 5.💥#WIvIND #RallywithWI #WIHome pic.twitter.com/CaznKxZVAJ
— Windies Cricket (@windiescricket) July 23, 2023
इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 179 रन बनाकर घोषित की. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य मिला. भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा.
रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जबकि ईशान किशन 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं ईशान के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले. वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियल और जोमेल वरिकन को 1-1 कामयाबी मिली.
वहीं, इससे पहले भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
It's pouring here in Trinidad! 🌧️
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
While we wait for sunshine, let's throw some light on a couple of stats from today!
Captain @ImRo45 registered his Fastest Test Fifty (in 3⃣5⃣ balls) 🔝@mdsirajofficial registered his best-ever Test-match figures (5⃣/6⃣0⃣) 👏
Scorecard ▶️… pic.twitter.com/sSoKQTzWKg
ये भी पढ़ें-