Mukesh Kumar's debut wicket Feeling: तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के ज़रिए टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और फर्स्ट क्लास में बंगाल की ओर से खेलने वाले मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लिए. 


मुकेश ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ के किर्क मैकेंजी के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला विकेट लिया. अब मुकेश ने इस विकेट की फीलिंग को बयां किया है. उन्होंने बताया कि कैसे डेब्यू विकेट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया. बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें मुकेश कुमार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के साथ बात करते हुए दिखाई दिए. 


वीडियो की शुरुआत में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार से कहते हुए दिखे, “आपकी स्टोरी से रोंगटे खड़े हो रहे हैं. आपकी स्टोरी सही बताऊं तो बहुत अलग है. डब्यू के लिए बधाई और आपको डेब्यू विकेट भी मिला.” वीडियो में आगे मुकेश कुमार ने कहा, “जब मुझे पता चला कि यार मैं खेल रहा हूं, तो एकदम से मैं शौक हो गया, ये क्या चीज़ है.”


मुकेश ने आगे अपने डेब्यू विकेट को लेकर कहा, “जब विकेट मिला, तो विराट भैया और रोहित भैया आकर गले मिले. मुझे ऐसा लग रहा था कि जिस बंदे को मैं कल तक टीवी में देख रहा था, वो मेरे से गले मिल रहे हैं, हैंड शेक कर रहे हैं. अजीब फीलिंग था. मैं उस चीज़ को सोचकर...” इसके आगे मोहम्मद सिराज ने कहा, “सच में इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकते.”


बता दें कि मुकेश कुमार ने भारत के लिए पहली पारी में 18 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 48 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. मुकेश ने किर्क मैकेंजी के अलावा एलिक अथानाज को चलता किया. किर्क मैकेंजी का कैच इशान किशन ने पकड़ा, जबकि एलिक अथानाज एलबीडब्ल्यू हुए.






 


ये भी पढ़ें...


Watch: क्या पाकिस्तान ए के खिलाफ नो बॉल पर आउट हुए थे साई सुदर्शन? Emerging Asia Cup Final को लेकर छिड़ी बहस