Yashasvi Jaiswal On Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद मे खेला जा रहा है. इस मैच के ज़रिए विराट कोहली अपने करयिर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. इस बीच युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के साथ बैटिंग करने को लेकर रिएक्शन दिया है. जायसवाल ने कहा कि उनके साथ खेलने के लिए मैं धन्य हूं. जायसवाल ने इस दौरान कोहली को लीजेंड बताया. 


आईसीसी द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में जायसवाल ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, “वह लीडेंज हैं. मैं उनके साथ खेलने के लिए धन्य हूं और यह बहुत शानदार है. उनके साथ वहां जाना और ज़ाहिर तौर पर उन्हें देखना, उसने सीखना बहुत अच्छा है.”


जायसवाल ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं और जब भी मैं उन्हें क्रिकेट के बाहर और खेल के अंदर देखता हूं, तो उन्हें देखते रहना महत्वपूर्ण है कि वह क्या करते हैं. अभ्यास सत्र में बल्लेबाज़ी करते हुए उनसे सीखते रहें. उनसे बात करना, उन्हें सुनना और निश्चित रूप से उसके साथ खेलना खुशी की बात है.”






दूसरे टेस्ट में अर्धशतक के साथ जायसवाल ने की शुरुआत 


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भारत की ओर से पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इससे पहले डोमिनिका में खेले गए डेब्यू टेस्ट में जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. 


शतक के करीब पहुंचे विराट कोहली 


दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म होने तक विराट कोहली शतक के बेहद ही करीब पहुंच गए हैं. दिन खत्म होने तक 8 चौकों की मदद से उन्होंने 87 रन बना लिए हैं. पहले दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 288 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. कोहली के साथ रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 दिग्गजों के साथ हुए लिस्ट में शुमार