IND vs WI 2nd Test, India Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट आज से (20 जुलाई) पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा. डोमिनिका में खेले गए पिछले मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से बेहद ही शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है आइए जानते हैं.
पहले टेस्ट के ज़रिए यशस्वी जयासवाल ने अपना इंटरनेशनल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं इस मैच मैच में तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा टीम में कुछ और बदवाल भी देखने को मिल सकते हैं.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
टीम के टॉप ऑर्डर में किसी तरह का कोई बदवाल नहीं होने की उम्मीद है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जयासवाल ओपनिंग पर दिखाई देंगे. इसके अलावा शुभमन गिल नंबर तीन की ज़िम्मेदारी संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
वहीं नंबर चार पर आकर विराट कोहली मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. फिर नंबर पांच पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दिखाई दे सकते हैं. इसके बाद नंबर छह पर बदवाल देखने को मिल सकता है. यहा जडेजा की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. वहीं, इशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में नंबर सात का दारोमदार संभाल सकते हैं.
बॉलिंग डिपार्टमेंट हो सकते हैं ये बदवाल
स्पिन विभाग में आर अश्विन खेल सकते हैं. फॉस्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में मोहम्मद सिराज के साथ मुकेश कुमार दिखाई दे सकते हैं. मुकेश इस मैच के ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. पिछले मैच में खेलने वाले जयदेव उनादकट बेंच पर बैठ सकते हैं. वहीं आखीर में शार्दुल ठाकुर नज़र आ सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार/ नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें...
ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 8 विकेट गंवाकर 299 रन बनाए, ब्रॉड ने रचा इतिहास