Virat Kohli Century India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए दूसरे दिन शतक जड़ा. कोहली ने खबर लिखने तक 191 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए. कोहली के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा किया. टीम इंडिया का स्कोर दूसरे दिन 300 रनों के पार पहुंच गया. कोहली ने शतक की मदद से एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.


कोहली ने दूसरे दिन खबर लिखने तक 191 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 112 रन बनाए. यह उनके इंटरनेशनल करियर का यह 76वां शतक है. कोहली ने इसकी मदद से एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. वे विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब वे सचिन तेंदुलकर से महज एक शतक पीछे हैं. कोहली ने विदेशी जमीन पर 28 शतक जड़े हैं. जबकि सचिन ने 29 शतक लगाए हैं. 


दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में वे सुनील गावस्कर से पीछे हैं. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाए हैं. कोहली ने 12 शतक लगाए  हैं. जबकि कालिस ने भी 12 शतक लगाए हैं. डिविलियर्स ने 11 शतक जड़े हैं. 


बता दें कि भारत ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. टीम इंडिया ने 95 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 334 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 115 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली और जडेजा के बीच 152 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 






यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Fitness Update: तो क्या विश्व कप 2023 में खेलेंगे ऋषभ पंत? BCCI ने दिया फिटनेस अपडेट तो फैंस को बढ़ी उम्मीद