Why Ishan Kishan Thanked Rishabh Pant: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट की जंग जारी है. हालांकि मैच में टीम इंडिया काफी आगे दिख रही है. मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी. इस दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन ने 34 गेंदों में 152.94 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट 4 चौके और 2 छक्के लगाकर फिफ्टी (52*) जड़ी. इस अर्धशतक के बाद इशान किशन ने ऋषभ पंत को शुक्रिया बोला. 


इशान किशन ने मैच का चौथा दिन खत्म होने के बाद बताया कि मैं यहां आने से पहले नेशनल क्रिकेट अकेडमी में था और ऋषभ पंत भी वहां अपने रिहैब के लिए मौजूद थे. इस दौरान ऋषभ ने इशान को कुछ चीज़ें बताईं. इशान ने कहा, “मैं यहां से पहले एनसीए में था. पंत भी वहां था. वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं. हम एक दूसरे को अंडर-19 से जानते हैं. मैं यह भी चाहता था कि कोई मुझे सलाह दे और सौभाग्य से वह मुझे मेरे बल्ले की पोज़ीशन के बारे में कुछ बताने के लिए वहां था.”


इशान ने आगे कहा, “कई सीनियर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाज़ों से लगातार बात करते रहते हैं. कल अच्छा गेम होना चाहिए. हमें अच्छे एरिया को हिट करने की ज़रूरत है और ज़रूरी यह है कि शुरुआती विकेट लें. व्हाइट्स में आना मेरा सपना था. मैं बस जाकर हर बॉल को हिट करना चहाता था. ज्यादातर मेरे माता-पिता के लिए आभारी हैं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया.”


पांचवें दिन होगा रोमांचक मुकाबला


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चार दिन पूरे हो चुके हैं. चौथे दिन 365 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने दिन खत्म होने तक 2 विकेट पर 76 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए आखिरी दिन 289 रनों की दरकार है. वहीं भारत को सीरीज़ में क्लीन स्वीप के लिए 8 विकेट की ज़रूरत है. 






 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, 34 साल बाद की कपिल देव की बराबरी