IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 266 रनों का लक्ष्य, अय्यर और पंत ने जड़े अर्धशतक
IND vs WI 3rd ODI: भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अंत में दीपक चाहर ने 38 और वाशिंगटन सुंदर ने महत्वपूर्ण 33 रन बनाए.
![IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 266 रनों का लक्ष्य, अय्यर और पंत ने जड़े अर्धशतक IND vs WI 3rd ODI: India set a target of 266 runs for West Indies, Shreyas Iyer and Rishabh Pant hit half-centuries IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 266 रनों का लक्ष्य, अय्यर और पंत ने जड़े अर्धशतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/54d48d8909c7f5c56b1e4226e0243e91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies 3rd ODI, Narendra Modi Stadium Ahmedabad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद 50 ओवरों में 265 रन बनाए. पारी की आखिरी बॉल पर टीम इंडिया ऑल आउट हुई.
भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अंत में दीपक चाहर ने 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर (Jason Holder) ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. इसके अलावा लेग स्पिनर हेडन वाल्श (Hayden Walsh) और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने दो-दो विकेट चटकाए.
एक बार फिर फ्लॉप रहा भारत का टॉप ऑर्डर
दूसरे वनडे की तरह इस मुकाबले में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया. कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों में 13, विराट कोहली 00 और शिखर धवन 26 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 10वें ओवर में सिर्फ 42 रनों पर भारत ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने जड़े अर्धशतक
इसके बाद कोरोना को मात देकर टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत नो मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. अय्यर ने 111 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाए. वहीं पंत ने 54 गेंदों में 56 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा.
इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया एक बार फिर मुश्किल में दिख रही थी. इस बार संकटमोचक बने दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. चाहर 38 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों में 33 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)