टीम इंडिया की आज कोशिश होगी कि वो गेंदबाजी को बेहतरीन ढंग से मैनेज करके चले क्योंकि टी20 से लेकर वनडे तक टीम इंडिया गेंदबाजी और फील्डिंग में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है जहां उसे बार बार नुकसान हो रहा है. हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं जिसमें श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल शामिल हैं. सभी बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं. वहीं टीम में आज दीपक चहर की जगह नवदीप सैनी को जगह मिली है. ये खिलाड़ी आज अपना वनडे डेब्यू करने जा रहा है.
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और फील्डिंग लाजवाब है. अगर आज टीम भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब हो जाती है तो टीम सीरीज अपने नाम ले जाएगी. कप्तान पोलार्ड की कोशिश होगी कि वो आखिरी वनडे जीत कर बेहतरीन ढंग से वापस विंडीज लौटें.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी
वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस, जेसन होल्डर, कीमो पॉल