IND vs WI 3rd ODI Toss: Team India ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए 4 खिलाड़ी
India vs West Indies: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
India vs West Indies playing xi Kuldeep yadav Shreyas iyer shikhar Dhawan: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि केएल राहुल, दीपक हूडा और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है.
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. टॉस के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ''हम पहले बैटिंग करेंगे. हमारी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हैं.'' रोहित चौथे खिलाड़ी के बदलाव के बारे में बताना भूल गए. केएल राहुल, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं. जबकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को मौका दिया गया है.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव है. कप्तान निकोलस पूरन ने हेडन वॉल्श को तीसरे वनडे के लिए मौका दिया है. उन्होंने टॉस के बाद कहा, ''बल्लेबाजों को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है और इसे दूसरों पर नहीं छोड़ना चाहिए. अकील हुसैन बाहर हैं और हेडन वॉल्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.''
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, केमर रोच
Team India के इन दो बल्लेबाजों ने पिछले 9 सालों में लगाए हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक, नंबर 2 हैं रोहित