IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने 119 रनों से जीता तीसरा वनडे, पहली बार वेस्टइंडीज को उसके घर में किया क्लीन स्वीप
India vs West Indies 3rd ODI: क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज जीत ली.
LIVE
Background
India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में भारत के पास अजेय बढ़त है. अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. जबकि वेस्टइंडीज हर हाल में यह मैच जीतकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से रोकना चाहेगी. पिछले दोनों मैच टक्कर के रहे हैं. भारत ने दूसरा वनडे महज 2 विकेट से जीता और पहले वनडे में 3 रनों से जीत हासिल की थी.
भारत के लिए इस सीरीज में अभी तक शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले दोनों मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं. लिहाजा तीसरे वनडे में भी कप्तान शिखर धवन और टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. भारत ने अक्षर पटेल के दम पर यह मैच जीत लिया था. अक्षर ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अक्षर प्लेइंग इलेवन में रहे तो प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप टॉप पर हैं. उन्होंने दो मैचों में 122 रन बनाए हैं. इस मामले में श्रेयस अय्यर दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 117 रन बनाए हैं. जबकि कायले मेयर्स 114 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज : शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श
भारत ने जीता तीसरा वनडे
West Indies vs India 3rd ODI: त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज जीत ली. पहली बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है. बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे. हालांकि,डकवर्थ लुईस नियम की वजह से वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में कैरेबियाई टीम 26 ओवर में 137 रनों पर ढेर हो गई.