भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे आखिरी और फाइनल वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जहां वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 315 रनों का टारगेट रख दिया है. विंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाया. पूरन ने 89 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान पोलार्ड ने 30वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और जमकर पूरन का साथ दिया. उन्होंने टीम के लिए 73 रन बनाए.

भारतीय टीम की शुरूआत ज्यादा बेहतरीन ढंग से नहीं हो पाई और अपना पहला ही मैच खेल रहे नवदीप सैनी को शुरू में थोड़े रन पड़े. वहीं कोई भी भारतीय गेंदबाज विंडीज टीम के ओपनर्स को ज्यादा तंग नहीं कर पाया. ऐसे में विंडीज का पहला विकेट 57 रनों पर गिरा जब इवेन लेविस 21 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा विकेट 70 रनों पर गिराया जब शानदार फॉर्म में चल रहे शै होप 42 रन बनाकर शमी के हाथों बोल्ड हुए. इसके बाद रॉस्टन चेस और शिमरोन हेटमायर ने थोड़े अच्छे शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार लेकर गए.



इसके बाद भारत ने तीसरा विकेट 132 रनों पर गिराया जब शिमरोन हेटमायर 37 बनाकर नवदीप सैनी की शिकार हुए. सैनी का ये पहला वनडे विकेट था. इसके कुछ देर बाद भी खतरनाक दिख रहे रॉसटन चेस को भी सैनी ने यॉर्कर डालकर बोल्ड कर दिया. ऐसे में सैनी ने दो विकेट लिए.



इसके बाद लगातार रनों की गति बढ़ती रही और भारतीय टीम के गेंदबाजों को रन पड़ते रहे. इसके बाद आए पोलार्ड और पूरन ने जमकर भारतीय बल्लेबाजों की खबर ली. दोनों ने टीम को 250 के पार पहुंचाया. इसके बाद 279 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को अपना 5वां विकेट मिला. अब क्रीज पर पोलार्ड का साथ देने जेसन होल्डर आए और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 315 रनों तक पहुंचा दिया.

भारत की तरफ से सबसे महंगे कुलदीप यादव साबित हुए जहां उन्होंने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट हासिल किए 67 रन खाए वहीं शमी को एक विकेट, सैनी को 2 और जडेजा को एक विकेट मिला.