IND vs WI 3rd ODI: Allan Border का यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
India vs West Indies 3rd ODI, Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार यानी 11 फरवरी को खेला जाएगा. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है. इस मैच में वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
15 रन बनाते ही एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ देंगे किंग कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में किंग कोहली एलन बॉर्डर के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का मौका है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 66 मैच - 4120 रन
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 92 मैच - 3598 रन
विराट कोहली - 67 मैच - 3584 रन
दूसरे वनडे में भारत ने विंडीज को 44 रनों से हराया
भारत ने दूसरे वनडे में 44 रनों से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत की यह रिकॉर्ड 11वीं सीरीज जीत थी. इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली टीम बन गई. पाकिस्तान ने 1996 से 2021 के बीच श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती थी.
यह भी पढ़ें-
IND vs WI 3rd ODI: रोहित-धवन करेंगे ओपनिंग, तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11