IND vs WI: बारिश में धुल जाएगा तीसरा वनडे? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
IND vs WI Weather: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश खेल खराब कर सकती है.
![IND vs WI: बारिश में धुल जाएगा तीसरा वनडे? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम IND vs WI 3rd ODI Weather report and forecast rain may interrupt the play in Brian Lara Stadium India vs West Indies IND vs WI: बारिश में धुल जाएगा तीसरा वनडे? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/efb8ed6e4682f4aac0aaa9dfe64e4b601690854036975582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं. टीम इंडिया ने पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत दर्ज की थी और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दूसरा मैच गंवा दिया था. वहीं तीसरे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम.
तीसरा वनडे ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. 1 अगस्त को खेला जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान बादल और धूप का मिश्रण देखने को मिल सकता है. यहां अधिक्तम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. सुबह के करीब 7 बजे बारिश का अनुमान है. इसके बाद 10 बजे के करीब फिर बारिश आने की उम्मीद है.
फिर दोपहर में करीब 2 बजे के करीब तेज़ बारिश आ सकती है. इस तरह से खेल में बारिश के चलते कई तरह रुकावटें आ सकती हैं. अगर बारिश के चलते यह मैच रद्द हुआ तो सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हो जाएगी.
दूसरे मैच में भारत ने झेली थी करारी शिकस्त
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे बारबाडोस में खेला गया था, जिसमें भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैच गंवाया था. अब तीसरा मैच इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा.
भारत का वनडे स्क्वाड
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़.
वेस्टइंडीज़ का वनडे स्क्वाड
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कैरियाह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, डोमिनिक ड्रेक्स, रोवमैन पॉवेल, ओशाने थॉमस.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)