IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में आज भारतीय टीम का इरादा क्लीन स्वीप का होगा. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर आ जाएगी. अभी वह दूसरे पायदान पर है.
इंग्लैंड से महज एक रेटिंग पॉइंट पीछे है टीम इंडिया
टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर काबिज है. इंग्लैंड के 39 मैचों में 10,475 पॉइंट्स हैं. रेटिंग पॉइंट के हिसाब से देखें तो 269 रेटिंग के साथ नंबर-1 टीम है. वहीं, भारतीय टीम 37 मैचों में 9,627 पॉइंट और 268 रेटिंग के साथ टी-20 की नंबर-2 टीम बनी हुई है. आज के मुकाबले में टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका है.
पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका
पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम लगातार 8 टी-20 मुकाबले जीत चुकी है. अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला भी जीतने में कामयाब रहती है तो यह उसकी लगातार 9वीं जीत होगी. इस मामले में भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के 2018 में बनाए लगातार 9 टी-20 जीत की रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में अफगानिस्तान के पास लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे.
तीसरे टी-20 में बेंच स्ट्रेंथ आजमाएगी टीम इंडिया
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया आज के मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाएगी. विराट कोहली और ऋषभ पंत को टीम प्रबंधन ने पहले ही ब्रेक दे दिया है. ऐसे में आज के मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को मौका मिलना लगभग तय है. इन्हीं के साथ तेज गेंदबाज आवेश खान को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें..
Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहा पुजारा का बल्ला, शून्य पर लौटे पवेलियन; फैंस कर रहे जमकर खिंचाई