IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया, टी20 सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 17 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ उसने टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 17 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप की. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. जबकि वेंकटेश अय्यर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस देकर टीम को जीत दिलाई. वेस्टइंडीज के लिए कोलकाता में खेले गए इस मैच में निकोलस पूरन ने 61 रनों की अच्छी पारी खेली.
वेस्टइंडीज का 7वां विकेट निकोलस पूरन के रूप में गिरा. पूरन 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया.
वेस्टइंडीज के 6 विकेट गिर गए हैं. चेज 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.
वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा. जेसन होल्डर 2 रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट कायरन पोलार्ड के रूप में गिरा. वे 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें वेंकटेश अय्यर ने शिखर बनाया. वेस्टइंडीज ने 10 ओवरों में 87 रन बना लिए हैं.
वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरने के बाद रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम स्कोर को करीब 6 ओवरों में ही 70 रनों के पास पहुंच दिया. लेकिन फिर हर्षल पटेल ने इस जोड़ी को तोड़ दिया. पॉवेल 14 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए.
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट होप के रूप में गिरा. वे दीपक चाहर की गेंद का शिकार बने.
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा. मेयर्स 6 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें दीपक चाहर ने शिकार बनाया.
भारत के दिए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के लिए मेयर्स और होप ओपनिंग करने आए हैं. जबकि भारत की ओर से दीपक चाहर पहला ओवर फेंक रहे हैं.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 31 गेंदों में 65 रन बना डाले.
सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने भारतीय पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. इसके साथ ही भारत का स्कोर भी 150 रन के पार पहुंच गया है.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर बैटिंग करने आए हैं. भारत ने 14.3 ओवरों में 96 रन बना लिए हैं.
भारत का तीसरा विकेट गिरा. ईशान किशन 31 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें चेस ने अपना शिकार बनाया. ईशान ने इस पारी में 5 चौके लगाए.
भारत का दूसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा. आज वे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे. श्रेयस ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए और आउट हो गए.
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला विकेट गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें जेसन होल्डर ने शिकार बनाया. ऋतुराज के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए हैं.
टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर पहला ओवर फेंक रहे हैं.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान
भारत ने आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.
वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान में उतरेगी.
मौसम साफ होते ही मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. अब कुछ देर बाद टॉस होगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता में खेला जाना है. लेकिन खराब मौसम की वजह से संभवत: यह मैच टाइम से शुरू नहीं हो सकेगा. फिलहाल मैदान पर कवर्स हैं.
इस सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
बैकग्राउंड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में रविवार को टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सम्मानजनक तरीके से स्वदेश लौटना चाहेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से और दूसरे मैच में 8 रनों से जीत हासिल की. लिहाजा अब भारतीय टीम हर हाल में तीसरा मैच भी जीतना चाहेगी. वह इस मुकाबले में बेंच स्ट्रैंथ को भी आजमाएगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है.
टीम इंडिया ने टी20 से पहले वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप की थी. भारत ने वनडे सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से और दूसरा मैच 44 रनों से जीता था. जबकि आखिरी मुकाबले में 96 रनों से जीत हासिल की थी. बता दें कि टी20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर/ शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -