IND vs WI 3rd T20 Match Prediction: टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने वाली वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में अलग ही लय में दिख रही है. पांच मैचों के टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हरा दिया. अब आज दोनों टीमों के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए इस मैच में किसकी जीत हो सकती है. 


हेड टू हेड आंकड़े


टी20 इंटरनेशनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 27 बार भिड़ी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज ने 9 मैच जीते हैं. इसके अलावा एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था. 


किसका पलड़ा भारी ?


टीम इंडिया जहां युवा खिलाड़ियों से लैस है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में एक से बढ़ कर एक पावर हिटर हैं. मेजबान टीम में काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल के रूप में कई बिग हिटर और टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. दूसरी तरफ भारत की एक युवा टीम है, जिनके पास अनुभव की कमी है. हालांकि, भारतीय टीम में भी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. फिर भी मौजूदा हालात को देखते हुए इस मैच में वेस्टइंडीज टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. 


मैच प्रिडिक्शन 


वेस्टइंडीज की टीम भले ही पेपर पर काफी मजबूत दिख रही है और उसके पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. कुलदीप यादव की वापसी से टीम इंडिया और मजबूत हो जाएगी, क्योंकि भले ही वेस्टइंडीज ने दोनों टी20 में जीत दर्ज की है, लेकिन भारतीय स्पिनर्स उसके लिए टेढ़ी खीर साबित हुए हैं. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में टीम इंडिया के जीतने के चांस ज्यादा हैं. हालांकि, मुकाबला एक बार फिर रोमांचक हो सकता है. 


यह भी पढ़ें...


MS Dhoni क्रिकेट के अलावा बाकी चीजों से कितनी कमाई करते हैं? जानकर रह जाएंगे हैरान