भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में वानखेड़े पर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने अपने इनिंग्स की मदद से तूफान ला दिया. भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के 20 ओवरों में 241 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 240 रन बनाए. विंडीज को अब जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है. रोहित ने 71, राहुल ने 91 और विराट ने 70 रन बनाए.

भारतीय बल्लेबाजी

ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहली ही गेंद से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर धावा बोलना शुरू कर दिया था. इस दौरान दोनों ही कम गेंदों में ज्यादा रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ओपनर्स की मदद से टीम इंडिया ने टी20 में अपना पांचवा सबसे बड़ा पॉवरप्ले स्कोर भी बनाया जो 72 रनों का था. ये बिना किसी विकेट गंवाए साल 2009 के बाद टी20 में था.

दोनों बल्लेबाजों ने जमकर शॉट्स खेला और पांच ओवर में ही टीम के स्कोर को 58 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद रोहित ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया तो वहीं 400 इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी बन गए. दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 10 ओवर के भीतर बिना कोई विकेट गंवाए 116 रन बना लिए थे.



इसके बाद केएल राहुल ने भी 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. राहुल पिछले दो मैचों से कमाल नहीं दिखा पा रहे थे. जैसे जैसे पारी आगे बढ़ रही थी दोनों बल्लेबाज अपना गियर भी शिफ्ट करते जा रहे थे. लेकिन तभी केसरिक विलियम्स के ओवर में रोहित बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना कैच दे बैठे वो 71 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 5 छ्क्के और 6 चौके मारे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की.


इसके बाद टीम ने तीसरे नंबर पर पंत को भेजा. पंत ने आते ही शॉट खेला लेकिन वो कैच आउट हो गए. पंत 0 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान कोहली क्रीज पर केएल राहुल का साथ देने आए और दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाने शुरू किए. इसी बीच टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 14 ओवरों में ही 151 रन बना लिए. विराट और केएल राहुल ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ 17 ओवर में ही 200 का आंकड़ा पार कर लिया.

विराट कोहली ने इस दौरान एक और अर्धशतक अपने नाम किया. विराट ने सिर्फ 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. भारतीय टीम जब 233 रनों पर पहुंच गई थी तब राहुल ने कैच देकर अपना विकेट गंवा दिया. केएल राहुल ने 56 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके मारे.

इस बीच विराट ने दमदार पारी खेली और 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे. विराट कोहली ने 29 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जहां उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके मारे. विंडीज को अब जीत केे लिए 241 रन बनाने हैं. यहां विंडीज की तरफ से जेसन होल्डर को सबसे ज्यादा 54 रन पड़े. वहीं कॉट्रेल, विलियम्स और पोलार्ड को एक एक विकेट मिले.