IND vs WI 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच जारी है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए केइली मेयर्स ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 73 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा रोवमन पॉवेल ने 23 और कप्तान निकोलस पूरन ने 23 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया.
भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे
वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला. जबकि आवेश खान को कामयाबी नहीं मिली. इसके अलावा रवि अश्विन ने 4 ओवर में 26 रन दिए. हालांकि, रवि अश्विन को विकेट लेने में कामयाबी नहीं मिली. दीपक हुड्डा ने 1 ओवर में 1 रन खर्चे.
भारत के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका
अब भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 165 रन बनाने हैं. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 5.1 ओवर में बिना किसी विकेट पर 49 रन बना चुकी है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. फिलहाल, सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 29 और श्रेयस अय्यर 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI, 3rd T20 Live: रोहित शर्मा अधूरी पारी छोड़कर मैदान से गए बाहर, सूर्यकुमार-अय्यर क्रीज पर