वहीं वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टी20 में भारत को 8 विकेट से हराने के बाद काफी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. यहां टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए वानखेड़े में खेल चुके हैं ऐसे में उनके पास पिच और मैदान को समझने का बेहतरीन अनुभव है. दोनों टीमें चाहेगी कि वो कोई गलती न करे.
वेस्टइंडीज की तरफ से इवेन लेविस और सिमसं बेहतरीन फॉर्म में है. दोनों बल्लेबाज लगातार भारतीय गेंदबाजों की खबर ले रहे हैं. ऐसे में भारत को अगर जीतना है तो इन दोनों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा. लेकिन इस बीच पोलार्ड और हेटमायर भी भारत के लिए एक चिंता हैं. क्योंकि इन दोनों के आउट होने के बाद ये दो बल्लेबाज भी काफी तेज खेलते हैं.
भारत की तरफ से बात करें तो विराट कोहली और शिवम दुबे को छोड़ दें तो कोई खिलाड़ी भी फॉर्म में नहीं हैं. पिछले मैच में जरूर हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने अर्धशतक जमाया था, लेकिन क्या वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता रख पाते हैं इस पर सवाल है. रोहित का बल्ला दोनों मैचों में खामोश रहा है और यह भी भारत के लिए चिंता ही है. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं.
विंडीज की बात की जाए तो उसकी चिंता गेंदबाजी में जाया गए अतिरिक्त रन होंगे. पहले मैच में हार का कारण कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इन्हीं अतिरिक्त रनों को बताया था. दूसरे मैच में भी टीम ने काफी अतिरिक्त रन दिए थे. अगर विंडीज के गेंदबाजों के अतिरिक्त रनों की संख्या घटा दी जाए तो भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बड़ा सवाल बन जाएगा. दो बार की टी-20 विश्व विजेता का ध्यान इस निर्णायक मैच में गेंदों को नियंत्रित करने पर होगा. बाकी उसकी बल्लेबाजी दोनों मैचों में अच्छी रही है.
टीमें :
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, इविन लेविस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, हेडेन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे.