एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs WI 3rd T20: विराट और राहुल की पारी की बदौलत भारत ने विंडीज को दी 4 विकेट से मात, सीरीज पर कब्जा
भारत की तरफ से विराट ने 85, रोहित ने 63 और राहुल ने 77 रनों की पारी खेली वहीं अंत में जडेजा और ठाकुर ने जीत दिला दी. भारत ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कटक में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने विंडीज को 4 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 कब्जा कर लिया है. इस दौरान कप्तान कोहली ने सबसे बेहतरीन 85 रनों की पारी खेली लेकिन अंत में टीम इंडिया को जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने जीत दिलाई. ठाकुर ने 6 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली तो वहीं जडेजा ने 38. लेकिन इस जीत की नींव रखी ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. इस दौरान टीम इंडिया का पहला विकेट 122 रन पर गिरा जब दोनों ओपनर्स टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़ चुके थे.
Shardul Thakur has smashed 16 from his first five balls to leave only nine runs needed from 14 balls! 🔥
Can the Windies pull this back?#INDvWI pic.twitter.com/ZBaOKCnC1A
— ICC (@ICC) December 22, 2019
भारत की पहला विकेट 122 रनों पर गिरा जब शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें होल्डर ने विकेट के पीछे आउट किया. इसके बाद सेट बल्लेबाज केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर कप्तान कोहली आए. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. लेकिन तभी 167 रनों के स्कोर पर केएल राहुल 85 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद विराट का साथ देने अय्यर आए लेकिन वो सिर्फ 7 रन बनाकर ही आउट हो गए. अय्यर के बाद पंत आए लेकिन वो भी एक चौका मारकर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जाधव भी विराट का साथ नहीं निभा पाए और 9 रन बनाकर वो भी आउट हो गए.
Ravindra Jadeja ends on 39* as India win by four wickets! 👏
India take the series 2-1 in a dramatic finish 🏆 #INDvWI pic.twitter.com/3HYcIvbZDV
— ICC (@ICC) December 22, 2019
टीम इंडिया एक समय 228 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन तब विराट और जडेजा ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 286 रनों तक पहुंचाया. लेकिन तभी विराट कोहली कीमो पॉल की गेंद पर उनके बैट से गेंद लगकर विकेट को लग गई और वो आउट हो गए. इसके बाद पूरा दबाव जडेजा पर आ गया क्योंकि उनके साथ शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए. शार्दुल ठाकुर ने आते ही कमाल करना शुरू कर दिया और कोट्रेल के 3 गेंदों में ही 10 रन मार दिए. ऐसे में उन्होंने 6 गेंदों में 17 रन बना लिए थे. अब टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 7 रनों की जरूरत थी जहां जडेजा और ठाकुर ने अंत में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा करवा लिया.
3rd ODI. It's all over! India won by 4 wickets https://t.co/kK8v4wTXJz #IndvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
विंडीज की पारी
भारत के खिलाफ विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 315 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम को एविन लुइस (21) और शे होप (42) ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद मेहमान टीम ने 144 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे.
इनमें लुइस और होप के अलावा शिमरोन हेटमायेर (37) और रोस्टन चेज (38) के विकेट भी शामिल हैं. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. हेटमायेर और चेस के आउट होने के बाद पूरन और पोलार्ड ने पांचवें विकेट के लिए 135 रनों की बेहतरीन साझेदारी करके विंडीज को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. पूरन ने 64 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उनका यह पांचवां अर्धशतक था.
पोलार्ड ने 51 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के लगाए. उनका यह 10वां अर्धशतक है. जेसन होल्डर ने चार गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद सात रनों का योगदान दिया.पोलार्ड ने इसके बाद होल्डर के साथ छठे विकेट के लिए 36 रनों की अविजित साझेदारी करके विंडीज को पांच विकेट पर 316 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.
विंडीज के बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर अंतिम पांच ओवरों में 77 और 10 ओवरों में 118 रन जुटाए. भारत की ओर से अपना पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दो और मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए. पिछले मैच में अपने वनडे करियर की दूसरी हैट्रिक लेने वाले कुलदीप को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने अपने 10 ओवरों में 67 रन खर्च कर डाले.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion