(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज चौथे टी20 की बेस्ट ड्रीम इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन, जानें सबकुछ
IND vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा. यहां जानिए इस मैच की फुल डिटेल्स.
ind vs wi 4th t20 dream11 prediction: आज फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी. दरअसल, आखिरी दो टी20 फ्लोरिडा में ही खेले जाएंगे. पांच मैचों की सीरीज में अभी वेस्टइंडीज की टीम 2-1 से आगे है. आज दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा.
टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है, क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की नजरें आज ही सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी. वेस्टइंडीज की टीम पिछले सात साल से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. कैरेबियाई टीम ने 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी.
हेड टू हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 9 मैचों में जीत नसीब हुई है. हालांकि, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था.
पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा के इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है. यहां हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर कोई भी लक्ष्य चेज किया जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
किसकी होगी जीत?
पेपर पर भारत की युवा टीम के सामने वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत दिख रही है. अभी तक मैच वेस्टइंडीज की स्लो पिच पर खेले जा रहे थे, लेकिन अब मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में है. यहां की पिच रन बनाने के लिए जानी जाती है. ऐसे में आज हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में आज के मैच में वेस्टइंडीज की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय.
इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- निकोलस पूरन
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स
ऑलराउंडर - काइल मेयर्स और हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- कुलदीप यादव, ओबेड मैककॉय और युजवेंद्र चहल.