IND vs WI: अमेरिका में बजा टीम इंडिया का डंका, चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया, 2-2 पर आई सीरीज

IND vs WI 4th T20: वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद शिमरन हेटमायर की 61 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.

ABP Live Last Updated: 12 Aug 2023 11:22 PM
टीम इंडिया की जीत

IND vs WI 4th T20 Highlights: फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद शिमरन हेटमायर की 61 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 77 रनों की पारी खेली. 

शुभमन गिल आउट

IND vs WI Live: 16वें ओवर में 165 के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 47 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. तीन नंबर पर अब तिलक वर्मा आए हैं. 

157 हुआ स्कोर

IND vs WI 4th T20: 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 157 रन है. गिल और जायसवाल दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. जायसवाल 10 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं गिल 3 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. 

150 के पार हुआ स्कोर

IND vs WI Live: 179 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 151 रन हो गया है. जीत अब टीम इंडिया की मुट्ठी में है. गिल 65 और जायसवाल 78 पर खेल रहे हैं. 

123 हुआ स्कोर

IND vs WI Live Score: 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 123 रन हो गया है. जायसवाल 61 और गिल 55 पर पहुंच गए हैं. 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर जायसवाल ने शानदार स्विच हिट पर छक्का लगाया.

गिल और जायसवाल ने जड़े अर्धशतक

IND vs WI Live: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. दोनों बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 113 रन है. गिल 52 और जायसवाल 54 पर खेल रहे हैं. 

10 ओवर के बाद स्कोर 100

IND vs WI 4th T20 Live: 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन है. यशस्वी जायसवाल 31 गेंदों में 47 और शुभमन गिल 29 गेंदों में 49 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. गिल के बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले हैं. वहीं जायसवाल 8 चौके लगा चुके हैं. 

90 के पार हुआ स्कोर

IND vs WI 4th T20 Live: 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 93 रन है. दोनों भारतीय ओपनर आसानी से रन बना रहे हैं. शुभमन गिल 26 गेंदों में 45 और यशस्वी जायसवाल 28 गेंदों में 44 पर खेल रहे हैं. 

7 ओवर के बाद स्कोर 75

पहले सात ओवर में भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हावी रहे हैं. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन है. शुभमन गिल 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल सात चौकों की मदद से 35 पर खेल रहे हैं. 

पावरप्ले में स्कोर 66 रन

IND vs WI 4th T20: पावरप्ले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की जमकर धुनाई की. पहले 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन है. शुभमन गिल 30 और यशस्वी जायसवाल 34 रन पर खेल रहे हैं. 

37 हुआ स्कोर

IND vs WI 4th T20 Live Score: 4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 37 रन है. चौथे ओवर में शुभमन गिल ने ओबेड मैक्कॉय पर शानदार छक्का लगाया. गिल 11 और यशस्वी जायसवाल 25 पर खेल रहे हैं. 

2 ओवर के बाद स्कोर 16

IND vs WI 4th T20 Live: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है. यशस्वी जायसवाल 11 और शुभमन गिल 4 पर खेल रहे हैं. अब तक दो चौके लग चुके हैं. 

पहले ओवर में बने 10 रन

IND vs WI 4th T20 Live: भारत की पारी के पहले ओवर में 10 रन बने. इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने दो चौके लगाए. भारत के सामने 179 रनों का लक्ष्य है.   

वेस्टइंडीज ने बनाए 178 रन

IND vs WI 4th T20 Live: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. वहीं शाई होप ने 45 रन बनाए. अंत में ओडियन स्मिथ 15 पर नाबाद लौटे. स्मिथ ने पारी की लास्ट गेंद पर छक्का लगाया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. वहीं कुलदीप को दो सफलता मिलीं.  

19 ओवर के बाद स्कोर 161 रन

IND vs WI 4th T20 Live: 19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 161 रन है. अब आखिरी ओवर बचा है और इस सीरीज का सर्वाधिक स्कोर बन चुका है. 

हेटमायर का अर्धशतक

IND vs WI 4th T20 Live: 18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 153 रन है. शिमरन हेटमायर नाबाद 50 पर खेल रहे हैं. उनके साथ स्मिथ क्रीज पर हैं.

17 ओवर के बाद स्कोर 144

IND vs WI 4th T20 Live: 17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 144 रन है. शिमरन हेटमायर 32 गेंदों में 46 पर खेल रहे हैं. उनके साथ ओडियन स्मिथ क्रीज पर हैं. 

जेसन होल्डर आउट

IND vs WI 4th T20 Live: 16वें ओवर में 123 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने सातवां विकेट गंवा दिया. जेसन होल्डर को मुकेश कुमार ने बोल्ड किया. वह सिर्फ तीन रन ही बना सके. 

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा

15वें ओवर में 118 के स्कोर वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा. अक्षर पटेल ने रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन भेजा. 15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 121 रन है. 

शाई होप आउट

IND vs WI 4th T20 Live: 13वें ओवर में 106 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिर गया है. शानदार बैटिंग कर रहे शाई होप छक्का लगाने के प्रयास में युजवेंद्र चहल की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए. 13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 105 रन है.  

वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार, हार्दिक के ओवर में आए 14 रन

IND vs WI 4th T20 Live: कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12वां ओवर किया. इस ओवर से कुल 14 रन आए. 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन है. होप 43 और हेटमायर 22 पर खेल रहे हैं. 

11 ओवर के बाद स्कोर 88

IND vs WI: 11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 88 रन है. शाई होप और शिमरन हेटमायर आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों के बीच 25 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

10वें ओवर में आए 14 रन

IND vs WI Live: 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 79 रन है. युजवेंद्र चहल ने 10वां ओवर किया. इस ओवर में 14 रन बने. शाई होप ने चहल पर एक छक्का और एक चौका लगाया. शाई होप 37 और हेटमायर पांच पर खेल रहे हैं. 

9 ओवर के बाद स्कोर 65

IND vs WI Live: 9 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 65 रन है. शाई होप और शिमरन हेटमायर क्रीज पर हैं. कुलदीप यादव ने एक ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. 

कुलदीप ने एक ओवर में लिए दो विकेट

IND vs WI 4th T20: सातवें ओवर में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दो झटके दिए. कुलदीप ने पहले निकोलस पूरन को आउट किया और फिर कप्तान रोवमैन पॉवेल को भी पवेलियन भेज दिया. 7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 57 रन है. 

निकोलस पूरन आउट

IND vs WI Live: सातवें ओवर में 55 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा. निकोलस पूरन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में आ गई है. 

ब्रेंडन किंग आउट

54 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है. अर्शदीप सिंह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. ब्रेंडन किंग 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन है. 

युजवेंद्र चहल के ओवर में बने 13 रन

IND vs WI Live: कप्तान हार्दिक ने चौथा ओवर युजवेंद्र चहल को सौंपा. इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा. इस तरह चहल के ओवर से कुल 23 रन बने. चार ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. 

3 ओवर के बाद स्कोर 23

IND vs WI 4th T20 Live: 3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. ब्रेंडन किंग छह गेंदों में चार और शाई होप पांच गेंदों में दो रनों पर खेल रहे हैं. 

संजू सैमसन ने पकड़ा शानदार कैच

IND vs WI Live Score: दूसरे ही ओवर में भारत ने वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा दिया. खतरनाक बैटिंग कर रहे काइल मेयर्स 17 रन बनाकर आउट हो गए. उनका संजू सैमसन ने शानदार कैच पकड़ा. मेयर्स ने एक छक्का और दो चौके लगाए. 2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. 

पहले ओवर में बने 14 रन

IND vs WI 4th T20 Live: पहले ओवर में कुल 14 रन आए. काइल मेयर्स ने अक्षर पटेल पर एक जोरदार छक्का लगाया और फिर अंतिम गेंद पर चौका भी जड़ा. 

टॉस के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?

IND vs WI 4th T20: टॉस के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. मुझे नहीं लगता कि पिच के मिजाज में कोई बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के लिए मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार और जोश से भरे हैं. पिछले मैच में हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, बाकी का काम सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कर दिया. साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि हम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरे हैं.

वेस्टइंडीज ने किए बड़े बदलाव

West Indies Playing 11: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटीकपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और ओबेड मैककॉय. 

टीम इंडिया ने नहीं किया कोई बदलाव

Team India Playing 11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार. 

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

IND vs WI 4th T20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया है. पिच भी बल्लेबाजों के लिए मुफीद है. वेस्टइंडीज की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं. वहीं टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

West Indies vs India, 4th T20I: अब से कुछ देर में अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो से कम नहीं है. क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की नजरें आज ही सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी. वेस्टइंडीज की टीम पिछले सात साल से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. कैरेबियाई टीम ने 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. 


हेड टू हेड आंकड़े 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 9 मैचों में जीत नसीब हुई है. हालांकि, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था. 


इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. टीम इंडिया के ये तीनों ही खिलाड़ी विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं और फ्लोरिडा के इस मैदान पर रन बनाना आसान होता है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम के जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल पर फैंस के नजरें टिकी रहने वाली हैं. 


पिच रिपोर्ट


फ्लोरिडा के इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है. यहां हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर कोई भी लक्ष्य चेज किया जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक. 


वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.