India vs West Indies 5th T20, Central Broward Regional Park: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में आज पांचवां टी20 खेला जाएगा. वेस्टइंडीज दौरे का यह आखिरी मैच है. बता दें कि तीन वनडे और तीन टी20 वेस्टइंडीज में खेले गए थे, वहीं चौथा और पांचवां टी20 फ्लोरिडा में तय था. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मिल सकता है रेस्ट


भारत के लिए आज कई खिलाड़ियों को रेस्ट मिल सकता है. भारत के लिए आज रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चार नंबर पर दीपक हुड्डा और पांच नंबर पर संजू सैमसन खेल सकते हैं. इसके बाद दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल रहेंगे. 


वेस्टइंडीज में भी होंगे कई बदलाव


टी20 सीरीज गंवा चुकी कैरेबियाई टीम भी आज कई बदलाव कर सकती है. जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग और डोमनिक ड्रेक्स की टीम से छुट्टी हो सकती है. वहीं शामराह ब्रूक्स, रोमारियो शेफर्ड और कीमो पॉल की टीम में एंट्री हो सकती है.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल. 


वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- शामराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय.