(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: टी20 में टीम इंडिया की बादशाहत खत्म! हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs WI: पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 3 शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए.
Three Worst Records in Hardik Pandya Captaincy: टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज हार गई. वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया. रविवार रात खेले गए पांचवें टी20 में कैरेबियाई टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया.
सात साल बाद वेस्टइंडीज ने जीती टी20 सीरीज
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम सात साल बाद टी20 सीरीज जीती है. इससे पहले कैरेबियाई टीम ने 2016 में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. वहीं पांचवें टी20 में हार के साथ टीम इंडिया का एक 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया. दरअसल, भारतीय टीम पिछले 17 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ कम से कम तीन मैचों की टी20 सीरीज में शिकस्त नहीं झेलनी पड़ी थी.
25 महीनो में पहली बार टी20 सीरीज हारी टीम इंडिया
फ्लोरिडा में रविवार रात को खेले गए पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. पांचवें टी20 में हार ने टीम इंडिया का विजयी रथ रोक दिया. पिछली 13 टी20 सीरीज में भारत की यह पहली हार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारी थी. पिछले 25 महीनो से चला आ रहा टीम इंडिया का विजयी रथ वेस्टइंडीज ने रोक दिया.
पहली बार पांच मैचों की सीरीज हारी टीम इंडिया
इससे पहले खेली गईं पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने या तो जीत दर्ज की है या फिर किसी तरह से सीरीज़ ड्रॉ रही है. लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी मे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम ने पहली बार पांच मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज़ में शिकस्त झेली. वहीं इससे पहले 2022 में भी भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें इंडिया ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: किंग की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, 7 साल बाद भारत से जीती सीरीज