IND vs WI: टी20 विश्व कप के लिए भी हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है कप्तान, पूर्व खिलाड़ी ने जताया भरोसा
Hardik Pandya IND vs WI: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लेकर प्रतिक्रिया दी है. चोपड़ा ने कहा कि पांड्या को टी20 विश्व कप के लिए भारत का कप्तान बनाया जा सकता है.
Hardik Pandya India vs West Indies: भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की घोषणा की. इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. भारत ने हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हार्दिक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. चोपड़ा का कहना है कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी हार्दिक को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. उनका कहना है कि भारतीय टीम अब बदलाव की ओर बढ़ चुकी है.
पांड्या वेस्टइंडीज दौरे से पहले भी टी20 में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक आकाश ने कहा, ''हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी सौंपी गई थी. अब ऐसा लग रहा है कि वही कप्तान रहेंगे. उन्हें अगले टी20 विश्व कप में भी भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम अब बदलाव की ओर बढ़ चुकी है.''
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को मौका दिया है. इनके साथ-साथ गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, आवेश खान और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया है. टीम इंडिया ने विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन को भी टीम में जगह दी है. भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है. उन्हें आराम दिया गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: पहले टेस्ट में बड़ा बदलाव करेगी टीम इंडिया, रोहित के साथ इस बल्लेबाज को मिलेगा ओपनिंग का मौका