IND vs WI: सूर्यकुमार के टेस्ट करियर पर लगा ग्रहण? वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं मिला मौका, अब इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
India Squad WI Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है. हालांकि उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में जरूर शामिल किया गया है.
India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. सभी को उम्मीद थी कि लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सूर्या को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी का मौका मिलेगा. हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर करने के साथ युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है.
टेस्ट टीम से बाहर किए गए सूर्यकुमार यादव दिलीप ट्रॉफी 2023 में खेलते हुए नजर आयेंगे. इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद सूर्या को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था. वहीं अय्यर के बाहर होने के बाद सूर्या को फिर से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका मिल गया. लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल कर दिया.
अजिंक्य रहाणे ने वापसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 89 और 46 रनों की पारियां खेली. चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने के साथ रहाणे को फिर से उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई है. ऐसे में सूर्या को टेस्ट की प्लेइंग 11 में वापसी के लिए काफी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
दलीप ट्रॉफी की वेस्ट जोन टीम में किए गए सूर्यकुमार यादव शामिल
सूर्यकुमार यादव को 28 जून से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है. वहीं चेतेश्वर पुजारा भी दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे. चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में जिन 2 युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. उसमें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. हालांकि सूर्या को इस टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई टीम में जगह जरूर मिली है.
वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव जरूर देखने को मिले हैं. सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. सभी को उम्मीद थी कि लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सूर्या को इस टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 में वापसी का मौका मिलेगा. हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर करने के साथ युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है.
टेस्ट टीम से बाहर किए गए सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी 2023 में खेलते हुए नजर आयेंगे. इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद सूर्या को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था. वहीं अय्यर के बाहर के बाद सूर्या को फिर से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका मिल गया. लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल कर दिया.
अजिंक्य रहाणे ने वापसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 89 और 46 रनों की पारियां खेली. चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने के साथ रहाणे को फिर से उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई है. ऐसे में सूर्या को टेस्ट की प्लेइंग 11 में वापसी के लिए काफी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
दलीप ट्रॉफी की वेस्ट जोन टीम में किए गए सूर्यकुमार यादव शामिल
सूर्यकुमार यादव को 28 जून से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है. वहीं चेतेश्वर पुजारा भी दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे. चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में जिन 2 युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. उसमें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. हालांकि सूर्या को इस टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई टीम में जगह जरूर मिली है.
यह भी पढ़ें...
Virat Kohli Photo: कोहली ने दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने तारीफों के बांध दिए पुल