IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो हार के बाद फैंस को याद आए विराट और रोहित, BCCI से कर डाली ये मांग
IND vs WI: पहली बार टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 मैच हारी है. फैंस इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा को याद कर रहे हैं.
India vs West Indies: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. पहला टी20 चार रन से जीतने वाली वेस्टइंडीज ने दूसरा टी20 2 विकेट से जीता. पांच मैचों की सीरीज में अब मेज़बान टीम 2-0 से आगे हो गई है. टीम इंडिया की लगातार दो हार के बाद फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की याद आ रही है.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर सिर्फ 152 रन बनाए. इसके जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
युजवेंद्र चहल ने जरूर 16वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की थी, लेकिन अलजारी जोसेफ और अकील हुसैन ने 26 रन की अटूट साझेदारी करके भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में 12 रन चाहिये थे और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने सबसे सफल गेंदबाज चहल को गेंद नहीं सौंपकर गलती की. पांड्या ने नई गेंद संभालते हुए पहला ओवर शानदार डाला, जिसमें भारत को ब्रेंडन किंग (0) और जॉनसन चार्ल्स (2) के विकेट मिले. इसके बाद पूरन ने दबाव में आए बिना बल्लेबाजी की और पांड्या को एक छक्का भी जड़ा. उन्होंने भारत के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा.
Once upon a time our top order
— RCB LOVER (@RCB_LOVER18) August 6, 2023
vs WI,
VIRATKOHLI, KL RAHUL,ROHIT.
❤🔥#INDvsWI pic.twitter.com/t4XOWn9y8F
#IndianCricket #INDvsWI
— 👌👑🌟🌶️ (@superking1816) August 6, 2023
Time to accept the fact that Indian Team is nothing without Rohit Sharma and Virat Kohli like ❤️ if you agree pic.twitter.com/QGTr8VKEbv
Just things that Make you realise how strong of a Captain Virat Kohli was! #ViratKohli𓃵 #INDvsWI pic.twitter.com/OoHFJyhYya
— Priyanshu (@PriyanshuVK18K) August 6, 2023
Virat Kohli is the Beast at No.3 🐐#WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/QMLNwaccEr
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) August 6, 2023
Rohit Sharma and Virat Kohli fans watching Hardik Pandya captaincy #IndvsWi#IndianCricketTeam pic.twitter.com/kDtcJaRBsg
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) August 3, 2023
इससे पहले बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए तिलक वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाए और टी20 मैचों में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए. पिछले मैच में उन्होंने 39 रन बनाये थे. हालांकि भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था.
वर्मा उस समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे. उन्होंने ईशान किशन (27) के साथ 42 रन की साझेदारी की और फिर कप्तान पांड्या के साथ 38 रन जोड़े. पांड्या (24) ने दो छक्के लगाकर भारत का स्कोर बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन अलजारी जोसेफ की यॉर्कर पर विकेट गंवा बैठे. जोसेफ ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. इससे पहले
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारत का फैसला गलत साबित होता दिखा, चूंकि विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया. ईशान ने 23 गेंद की अपनी पारी में अकील हुसैन को एक छक्का भी जड़ा, लेकिन रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए. शुभमन गिल (07) एक बार फिर नाकाम रहे. वहीं उपकप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर रन आउट हो गए. स्क्वेयर लेग से काइल मायर्स ने सटीक थ्रो फेंककर उन्हें आउट किया. संजू सैमसन (07) भी कोई योगदान नहीं दे सके और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूके, लेकिन निकोलस पूरन ने स्टम्पिंग में कोई चूक नहीं की. वेस्टइंडीज के लिए हुसैन, जोसेफ और शेफर्ड ने दो दो विकेट लिए.