India vs West Indies ODI Yuzvendra Chahal Ajit Agarkar: भारत ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराया था. इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर ने सवाल उठाया है. उन्होंने युजवेंद्र चहल को लेकर कहा कि उन्हें पहले बॉलिंग के लिए बुलाया जाना चाहिए था. भारत को इस मैच में पहला विकेट 65 रन पर और दूसरा विकेट 127 रनों के स्कोर पर मिला. जबकि चौथा विकेट 247 रनों के स्कोर पर मिला था. 


फैनकोड से बात करते हुए अगरकर ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि चहल को गेंदबाजी के लिए रोकने के पीछे क्या प्लान था. उन्होंने इससे पहले जब भी गेंदबाजी की अच्छा प्रदर्शन किया. आप देख सकते हैं कि जब अंत में विस्फोटक हिटर होते हैं, तो शायद वह पारी के अंत में विकेट लेने की कोशिश में थोड़ा लालची हो जाते हैं.'' 


उन्होंने कहा, ''यह हमेशा आसान नहीं होता है, जब क्रीज पर सेट बल्लेबाज होते हैं तो वे मौका मिलते ही ताकत के साथ शॉट खेलते हैं. इसलिए चहल को पहले क्यों गेंदबाजी नहीं दी गई. वे पहले विकेट लेने की कोशिश करते थे.''


गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच काफी रोमांचक रहा था. इसमें भारत ने दो गेंदें रहते हुए जीत हासिल की थी. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 312 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत के लिए अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग की और अपनी नाबाद पारी की बदौलत टीम को जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें : France के खिलाड़ी ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले बने सबसे युवा बल्लेबाज


New Zealand के ऑलराउंडर ने Shubman Gill को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- आने वाले समय में बनेंगे बेस्ट बैट्समैन