IND vs WI: Arshdeep Singh ने शानदार प्रदर्शन के बाद दी प्रतिक्रिया, टीम से मिली जिम्मेदारी को लेकर कही खास बात
Arshdeep Singh Team India: अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. इसको लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
Arshdeep Singh West Indies vs India, 1st T20 Trinidad: भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की अहम भूमिका रही. इनके साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया. इस मुकाबले के लिए भारत ने युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. अर्शदीप ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी.
अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ''यह अच्छा अनुभव रहा. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. टीम जीत गई, इसलिए दोगुनी खुशी है. मैं ब्रेक की वजह से लम्बे टाइम के बाद खेल रहा हूं. इसलिए मैं पारस सर के साथ काम करके इम्प्रूवमेंट करना चाहता हूं.'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि चीजों को आसान करके विकेट लिया जा सकता है. मैं स्लोवर के साथ-साथ यॉर्कर गेंदें भी डाल रहा था. मुझे लगता है इसने काम किया.''
इस युवा गेंदबाज ने टीम इंडिया में अपने रोल को लेकर कहा, मैं अपने रोल के बारे में जानता था. कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने मुझे मेरी जिम्मेदीर को लेकर बताया था. इसने मुझे बहुत कुछ स्पष्ट कर दिया. इसी वजह से प्लान बनाने में आसानी रही.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में अर्शदीप ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने पहला विकेट कायले मेयर्स का लिया. मेयर्स 6 गेंदों में 15 रन बनाकर कैच आउट हुए. जबकि इसके बाद अर्शदीप ने अकील हुसैन को बोल्ड किया था.
यह भी पढ़ें : Sanket Sargar Wins Medal: संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में दिखाया कमाल, भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल
T20 World Cup में फिनिशर की भूमिका अदा करना चाहते हैं Dinesh Karthik, खुद बताया क्या है अंतिम लक्ष्य