Arshdeep Singh Player of the Series: भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया. टीम इंडिया ने आखिरी मैच 88 रनों से जीता. अर्शदीप सिंह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. उन्होंने गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए हैं. मैच के बाद अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी खास बात कही. 


अर्शदीप सिंह ने मैच के बाद कहा, ''बहुत अच्छा लग रहा है. जैसा कि राहुल (द्रविड़) सर कहते हैं, हम एक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ते हैं. हम सिर्फ प्रक्रिया को सही तरीके से करना चाहते हैं, परिणामों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं और यही मेरी गेंदबाजी में मदद करता है.''


उन्होंने टीम इंडिया में अपने रोल को लेकर कहा, ''मुझे स्पष्टता देने का श्रेय टीम प्रबंधन को जाता है. जिस तरह से युवाओं का सपोर्ट किया जा रहा है वह अच्छा है, ड्रेसिंग रूम की भावना वास्तव में अच्छी है. एक युवा खिलाड़ी के रूप में आप आईपीएल टीम या राज्य की टीम में जैसा प्रदर्शन करते हैं, वह आगे बढ़ने में मदद करता है.''


गौरतलब है कि भारत ने आखिरी टी20 में पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रन बना डाले. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों पर ऑल आउट हो गई.


यह भी पढ़ें : CWG 2022: टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भारत का कमाल, शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने गोल्ड पर किया कब्जा


CWG 2022: टीम इंडिया का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 9 रनों से मिली हार, सिल्वर से करना पड़ा संतोष