Avesh Khan Debut ODI India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत हासिल की थी. अब दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. इस मुकाबले के लिए भारत ने आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. आवेश डेब्यू वनडे मैच खेल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.


तेज गेंदबाज आवेश टीम इंडिया की ओर से वेस्टइंडीज में वनडे डेब्यू करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत की ओर से वेस्टइंडीज में सबसे पहला वनडे डेब्यू रॉबिन सिंह ने किया था. उन्होंने 1989 में पदार्पण मैच खेला था. वहीं इसके बाद 1997 में दो भारतीय ने वेस्टइंडीज में डेब्यू किया. नोएल डेविड और एबे कुरुविला को खेलने का मौका मिला. जबकि कुलदीप यादव ने 2017 में डेब्यू मैच खेला.


गौरतलब है कि आवेश का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे आईपीएल में भी कमाल दिखा चुके हैं. आवेश ने 38 आईपीएल मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि वे 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.


वेस्टइंडीज में वनडे डेब्यू मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी -



  • आवेश खान (2022)*

  • कुलदीप यादव (2017)

  • अभिषेक नायर (2009)

  • टीनू योहन्नान (2002)

  • नोएल डेविड (1997)

  • एबे कुरुविला (1997)

  • रॉबिन सिंह (1989)


यह भी पढ़ें : Avesh Khan ODI Debut: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आवेश को मिली जगह, जानें वनडे डेब्यू से पहले कैसा रहा करियर


IPL 2023: बेन स्टोक्स समेत इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टार्गेट कर सकती है CSK, देखें लिस्ट