Avesh Khan ODI Debut: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आवेश को मिली जगह, जानें वनडे डेब्यू से पहले कैसा रहा करियर
West Indies vs India: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे करियर का डेब्यू मैच खेल रहा हैं. इससे पहले वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में पदार्पण कर चुके हैं.
![Avesh Khan ODI Debut: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आवेश को मिली जगह, जानें वनडे डेब्यू से पहले कैसा रहा करियर IND vs WI Avesh Khan Receives His Maiden India ODI Cap Set To Make Debut In 2nd ODI vs West Indies Avesh Khan ODI Debut: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आवेश को मिली जगह, जानें वनडे डेब्यू से पहले कैसा रहा करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/3146d21c50695ab5b63a93312a8af8431658669905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avesh Khan ODI Debut India vs West Indies 2nd ODI Port of Spain Trinidad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. इस मुकाबले के लिए आवेश खान को मौका दिया गया है. आवेश वनडे करियर का डेब्यू मैच खेल रहे हैं. इससे पहले वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में पदार्पण कर चुके हैं. आवेश का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है.
राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर आवेश का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे आईपीएल में भी अपना दम दिखा चुके हैं. इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच इसी साल 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अब वे करियर का पहला वनडे मैच भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं. आवेश कई अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी कर चुके हैं.
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने आवेश को डेब्यू कैप दी. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे. अगर आवेश के इंटरनेशनल करियर को देखें तो वह ठीक रहा है. उन्होंने अब तक 9 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. आवेश ने घरेलू मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 47 पारियों में 100 विकेट झटके हैं. जबकि लिस्ट ए के 22 मैचों में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वे 38 आईपीएल मैचों में 47 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Congratulations to @Avesh_6 who is all set to make his ODI debut for #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/4Tgqhs07qn
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2023: बेन स्टोक्स समेत इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टार्गेट कर सकती है CSK, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)