भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत ने जहां एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी की मजबूती दिखाई वहीं उसके बल्लेबाजों ने निराश किया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.


टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली भारत ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप की विश्व विजेता विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 95 रनों से आगे नहीं जाने दिया. भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए.

भारत के लिए हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करना टेढ़ी खीर साबित हुआ. उसने 96 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए छह विकेट खो दिए और 17.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया.

टीम इंडिया की इस जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, पिच अच्छी नहीं थी लेकिन गेंदबाज़ों और फील्डर्स ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन बारिश होने पर आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. ग्राउंड स्टाफ ने अच्छा काम किया कि मैच समय से शुरु हो सका.'

लेकिन मैच के बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ की और कहा, ''बॉलर्स ने हर समय उनपर दबाव बनाए रखा. नवदीप दिल्ली से आते हैं और उन्होंने आईपीएल भी खेला है. उनका पिछला सीज़न शानदार रहा है. मुश्किल ही कोई गेंदबाज़ 150 की गति पर लगातार गेंदबाज़ी कर पाता है. उम्मीद करता हूं कि वो आगे भी अच्छा करेंगे.''

इसके साथ ही बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन पर कप्तान बोले, ''हम इस मैच को 4 विकेट खोकर जीतना चाहते थे. लेकिन मैच के बीच में हमें रिस्क लेने पड़े और स्कोरबोर्ड को चलाने की कोशिश में विकेट गिरे. क्योंकि जब गेंद पुरानी हो गई थी तो स्ट्राइक बदलना ज़रूरी था. ये सिर्फ एक मजबूत प्रदर्शन के बारे में है. उम्मीद करता हूं कि जो लोग खेल रहे हैं वो किसी ना किसी तरह से सहयोग करें.''

आपको बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज शाम फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा.