ओपनर क्रिस गेल ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है और ये सबकुछ भारत के खिलाफ पहले वनडे में हुआ. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है जहां पहला वनडे गयाना में खेला गया है. इस मैच में सिर्फ 13 ओवर ही डाले जा सके और फिर बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. लेकिन इस बीच गेल ने अपने नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. गेल अब वेस्टइंडीज के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं.

गेल ने इस दौरान लेजेंड्री ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 295 वनडे मैच खेले हैं. वहीं गयाना वनडे मैच को खेलते हुए गेल के नाम 296 वनडे मैच हो गए. चंद्रपॉल तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 268 मैच खेले हैं.

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच

296- क्रिस गेल

295- ब्रायन लारा

268- शिवनारायण चंद्रपॉल

238- डेस्मॉन्ड हेन्स

187- विव रिचर्ड्स

बारिश के कारण पहला मैच दोनों टीमों के बीच मैच रद्द हो गया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए. शुरू में मैच को 34 ओवर तक कर दिया गया था लेकिन जैसे ही दूसरी बार बारिश हुई अंपायर्स ने मैच को पूरी तरह से रद्द कर दिया.

ओपनर एविन लुईस और शाय होप 40 और 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच से पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बैटिंग के लिए न्योता दिया था. ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल जल्द ही आउट हुए तो वहीं उन्होंने काफी धीमी पारी भी खेली. गेल ने 31 गेंदों में 4 रन बनाए.