IND vs WI 5th T20: Hardik Pandya को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए रोहित
West Indies vs India: हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.
West Indies vs India, 5th T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. जबकि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. रोहित के साथ-साथ प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए गए हैं.
हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा, हम बल्लेबाजी करेंगे. कल विकेट स्लॉ था. हम नए विकेट पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं. हमें ऐसे लग ही नहीं रहा कि हम मियामी में खेल रहे हैं. यहां 99 फीसदी फैंस भारत को सपोर्ट कर रहे हैं. हमारी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव हुए हैं.
गौरतलब है कि भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 68 रनों से जीत लिया था. जबकि दूसरे मैच में उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं तीसरे टी20 में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. जबकि पांचवें में 59 रनों से जीत हासिल की.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) : शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल
यह भी पढ़ें : Nikhat Zareen Wins Gold: बॉक्सर निखत जरीन ने बर्मिंघम में जीता सोना, भारत की झोली में आया 17वां गोल्ड
CWG 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मेंस हॉकी का फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव