IND vs WI: अश्विन-स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या, वेस्टइंडीज के खिलाफ करना होगा यह कमाल
Hardik Pandya Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
Hardik Pandya Record India vs West Indies 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. कप्तान पांड्या इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके पास 150 टी20 विकेट पूरे करने का मौका है. पांड्या इसके साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
दरअसल पांड्या अब तक 185 टी20 पारियों में 148 विकेट झटके हैं. उन्हें 150 विकेट पूरे करने के लिए दो खिलाड़ियों को आउट करना होगा. पांड्या सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में जेम्स फॉकनर को पीछे छोड़ सकते हैं. फॉकनर ने भी 148 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ वे अश्विन और स्टार्क को भी पीछे छोड़ सकते हैं. पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 69 विकेट लिए हैं. उन्हें अश्विन को पीछे छोड़ने के लिए 4 और स्टार्क को पीछे छोड़ने के लिए 5 विकेट लेने होंगे.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है. उन्होंने 115 पारियों में 140 विकेट लिए हैं. इस मामले में टिम साउदी दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 107 मैचों में 134 विकेट लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. चहल ने 75 मैचों में 91 विकेट लिए हैं. वे ओवर ऑल लिस्ट में 12वीं रैंकिंग पर हैं.
गौरतलब है कि संजू सैमसन भी एक खास रिकॉर्ड के करीब हैं. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वे 6000 टी20 रन पूरे कर सकते हैं. सैमसन 21 रन बनाते ही छह हजार टी20 रन पूरे कर लेंगे. संजू लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली. अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल हैं. संजू को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : IND vs WI 1st T20: टी20 मुकाबले के दौरान क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल? पढ़ें त्रिनिदाद का लेटेस्ट वेदर अपडेट