IND vs WI: टीम इंडिया की हार पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई मैच में गलती
Hardik Pandya IND vs WI: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा. पांड्या ने हार को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Hardik Pandya IND vs WI : भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत के खिलाड़ी 145 रन ही बना सके. कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमने मैच के दौरान कुछ गलतियां की. युवा टीम है, इसलिए गलतियां होंगी. पांड्या ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की तारीफ की है.
टीम इंडिया की हार के बाद पांड्या ने कहा, ''हमने कुछ गलतियां की, जिसकी कीमत हार के साथ चुकानी पड़ी. युवा टीम है, इसलिए गलतियां होंगी ही. हम एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. पूरा मैच हमारी कंट्रोल में था, यह एक सकारात्मक पहलू है. यह आने वाले मैचों के लिए भी सही है. अगर टी20 फॉर्मेट में आप विकेट गंवाते हैं तो लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल हो जाता है. हमारे साथ यही हुआ. मुकाबले में कुछ अच्छे शॉट्स दिशा बदल देते हैं, लेकिन कुछ विकेट गिर जाएं तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता है.''
पांड्या ने मुकेश कुमार की तारीफ की. उन्होंने तिलक वर्मा का भी जिक्र किया. पांड्या ने कहा, ''मुकेश पिछले दो हफ्तों से वेस्टइंडीज में हैं. यहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में डेब्यू किया. यह अच्छा रहा. वे वास्तव में अच्छे हैं. वे दिल से टीम के लिए योगदान देते हैं. उन्होंने लगातार कई ओवरों में गेंदबाजी की और अच्छा परफॉर्म किया. तिलक ने जिस तरह से तरह से पारी की शुरुआत की, वह देखकर खुश हुआ. वह निडर होकर खेलता है.''
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 149 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी. तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. वहीं बॉलिंग में युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने कमाल दिखाया. इन दोनों ने दो-दो विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: हार के बाद कप्तान हार्दिक ने टीम के प्रदर्शन पर जताई निराशा, कहा- युवा टीम है लेकिन...'