India vs West Indies T20 Record: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के चौथे मैच में 9 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने 179 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 17 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ जीत हासिल कर ली. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों रोहित शर्मा और शिखर धवन का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.


दरअसल यशस्वी और शुभमन के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों ने भारत के लिए टी20 मैचों में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने के मामले में रोहित और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. धवन और रोहित की जोड़ी ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 160 रनों की साझेदारी निभाई थी. यह जोड़ी अब तीसरे स्थान पर है. जबकि गिल-यशस्वी की जोड़ी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. 


केएल राहुल और रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रनों की साझेदारी निभाई थी. लिहाजा वे संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की जोड़ी पहले नंबर पर है. इन दोनों के बीच आयरलैंड के खिलाफ 2022 में 176 रनों की साझेदारी हुई थी.


गौरतलब है कि चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए. इस दौरान शाई होप ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. हेटमायर ने 39 गेंदों में 61 रन बनाए. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव को दो विकेट मिले. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया.


वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. यशस्वी ने 51 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके लगाए. गिल ने 77 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 47 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके लगाए.


यह भी पढ़ें : IND vs WI: टी20 सीरीज़ में 2-2 से बराबरी कर बेहद खुश दिखे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या, पढ़ें क्या कहा