IND vs WI: कैसे फॉर्म में लौटे शुभमन गिल? चौथे टी20 में 77 रनों की पारी खेलने के बाद खुद खोला राज़
IND vs WI 4th T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में शुभमन गिल ने सिर्फ 47 गेंदों में 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले.
![IND vs WI: कैसे फॉर्म में लौटे शुभमन गिल? चौथे टी20 में 77 रनों की पारी खेलने के बाद खुद खोला राज़ IND vs WI: How did Shubman Gill return to form After playing 77 runs in 4th T20 he himself opened secret IND vs WI: कैसे फॉर्म में लौटे शुभमन गिल? चौथे टी20 में 77 रनों की पारी खेलने के बाद खुद खोला राज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/52a3109e57693d08ec6a74aae11a936b1691572257562344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI, Shubhman Gill: पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल ने शनिवार रात अपना रौद्र रूप दिखाया. फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में गिल का पुराना रूप देखने को मिला. चौथे टी20 में भारत को जीत दिलाने के बाद गिल ने कहा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने ‘बेसिक्स’ पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे.
यह 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. उन्होंने इन मैचों में 03, 07 और 06 रन बनाए थे, लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीता.
गिल ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा, "पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था. आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे."
उन्होंने आगे कहा, "टी20 प्रारूप इसी तरह का होता है. जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को क्षेत्ररक्षक कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है."
गिल ने आगे कहा, "अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है. आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे. आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं. मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की, लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था."
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: Yashasvi Jaiswal ने ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद पांड्या को कहा थैंक्यू, पढ़ें क्या है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)