पिछले लंबे वक्त से वनडे क्रिकेट में नंबर 4 की परेशानी का सामना कर रही टीम इंडिया ने रिषभ पंत पर दांव खेला है. विश्वकप से ही लगातार नंबर 4 पर खेल रहे रिषभ पंत अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं लेकिन उनका कहना है कि वो देश के लिए सिर्फ पॉज़ीटिव क्रिकेट खेलना चाहते हैं. आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ का आखिरी मैच है और उम्मीद है कि आज पंत बल्ले से कुछ कमाल कर सकें.


पंत ने मैच से पहले कहा है कि "जाहिर तौर पर व्यक्तिगत रूप से मैं बड़े रन बनाना चाहूंगा, लेकिन जब भी मैं पिच पर उतरता हूं मेरा ध्यान उस पर केंद्रित नहीं रहता. मैं बस सकारात्मक क्रिकेट खेलकर टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं. मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है और मैं एक क्रिकेटर के रूप में लगातार बेहतर होना चाहता हूं."

पहले वनडे मैच के धुलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और डकवर्थ-लुइस नियम के 59 रनों से जीत दर्ज की.

ड्रेसिंग रूम में माहौल के बारे में पंत ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में सभी शांत हैं. हम सिर्फ मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. हम अखिरी मैच जीतकर सीरीज का समापन करना चाहते हैं."

दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की दमदार पारी खेली.

पंत ने कहा, "हम मध्यक्रम के साथ प्रयोग नहीं कर रहे. हम बस टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हर खिलाड़ी अपने पोजिशन को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है क्योंकि टीम प्रबंधन उसे समर्थन दे रहा है."

वेस्टइंडीज में पिच की स्थिति पर पंत ने कहा, "विकेट धीमी छोर पर मौजूद है, विकेट फ्लैट नहीं है इसलिए आपका खुद को समय देना होगा और फिर रन बनाने होंगे."

रिषभ पंत ने अब तक कुल 11 वनडे मैचों में 26 के औसत से 229 रन बनाए.