IND vs WI 3rd T20I: मुश्किल में भारत, आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हार से टूट सकता है 17 साल पुराना रिकॉर्ड!
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज गुयाना में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया को हार के बाद भारी नुकसान हो सकता है.
India Vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज 8 अगस्त, मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ में पहले ही शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है. वहीं अगर टीम इंडिया आज भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा टी20 गंवा देती है तो 17 साल पुराना रिकॉर्ड धराशाई हो जाएगा.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछले 17 सालों में कम से कम तीन मैचों की किसी भी सीरीज़ में शिकस्त नहीं झेली है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2006 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कम से कम तीन मैचों की सीरीज़ में हार का सामना किया था. अब अगर आज भी टीम इंडिया तीसरा मैच गंवा देती है, तो ये 17 पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा. आज की हार के बाद हार्दिक पांड्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है.
भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदवाल
टी20 सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों में लगातार हार झेलने के बाद भारतीय टीम तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. शुरुआती दोनों ही मैचों में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन नाकाम रहे. ओपनिंग पर खेलते हुए ईशान ने पहले मैच में 6 और दूसरे में 27 रन बनाए थे. ऐसे में तीसरे मैच में ईशान की जगह यशस्वी जयासवाल को मौका दिया जा सकता है. जयासवाल ने टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था.
टी20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा ईशान किशन का प्रदर्शन
ईशान ने 14 मार्च, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब तक वे 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 29 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए ईशान ने 24.50 की औसत और 121.63 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 89 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...