IND vs WI: वेस्टइंडीज़ में दिखा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नया लुक, सामने आई बेहद ही दिलचस्प तस्वीर
Indian Cricket Team: भारतीय टीम अगले दौरे के लिए वेस्टइंडीज़ पहुंच चुकी है. यहां टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी.
Rohit Sharma's New Look: वेस्टइंडीज़ में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक नए लुक में दिखाई दिए. भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ पहुंच गई है. टीम इंडिया दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए करेगी. 12 जुलाई से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा का एक नया लुक सामने आया.
इससे पहले रोहित शर्मा को इस लुक में बहुत कम ही देख गया है. रोहित शर्मा अपने नए लुक में बिल्कुल क्लीन शेव में हैं. रोहित शर्मा दाढ़ी वाले लुक के साथ वेस्टइंडीज़ पहुंच थे, लेकिन अब वो बिल्कुल क्लीन शेव लुक में आ गए हैं.
टीम इंडिया बारबाडोस में मौजूद हैं, जहां अभ्यास शुरू कर दिया गया है. टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को बारबाडोस में एक हफ्ते का कैंप करना है. वहीं टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच भी खेलेगी. रोहित एंड कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी हैं.
टेस्ट टीम में हुए बड़े बदलाव
इस दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया है. वहीं, यशस्वी जयासवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया. भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था, जिसमें टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एक बार फिर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया. इस बार रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी सौंपी गई. इसके अलावा गेंदबाज़ी में मुकेश कुमार को शामिल किया गया है.
Latest pic of Captain Rohit Sharma.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 4, 2023
He looks absolutely dashing in his new clean shaved look. pic.twitter.com/y8X7y0qmG7
Beardless Rohit Sharma after a long time. Guys ODI World Cup coming home. pic.twitter.com/NG0NUSQ5f2
— RO-HIT-MAN-45 (@MRREDDY31953916) July 4, 2023
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), के.एस.भरत (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
ये भी पढ़ें...