Shai Hope Nicholas Pooran India vs West indies 2nd ODI Port of Spain, Trinidad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान टीम के लिए शाई होप और कप्तान निकलोस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया. होप ने शतक लगाया. जबकि पूरन ने 74 रनों की अच्छी पारी खेली. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. इस दौरान शाई होप और कायले मेयर्स ओपनिंग करने आए. मेयर्स ने होप के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद वे 39 रन बनाकर आउट हो गए. मेयर्स ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया. ब्रूक्स ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 5 चौके लगाए.
ब्रेंडन किंग बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा. निकोलस पूरन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 छक्के और एक चौका शामिल रहा. पूरन ने होप के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई. होप ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल 13 रन बनाकर आउट हुए. अंत में रोमारियो शेफर्ड 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 54 रन दिए. दीपक हुड्डा ने 9 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. अक्षर पटेल ने 9 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. युजवेंद्र चहल ने 9 ओवरों में 69 रन देकर एक विकेट लिया. डेब्यू मैच खेल रहे आवेश खान महंगे साबित हुए और विकेट भी नहीं ले सके. उन्होंने 6 ओवरों में 54 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Virat Kohli का वायरल हो रहा खास पोस्टर, फैन ने लिखा- 'वन्स अ किंग, ऑलवेज किंग'