Shubman Gill At Number 3: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. लगातार दूसरे टेस्ट में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल फ्लॉप दिखाई दिए. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारत ने नंबर तीन पर खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया था. पुजारा की जगह अब तक गिल नंबर तीन पर दिखाई दिए हैं, लेकिन इस नंबर पर वो अब तक फ्लॉप रहे हैं. 


त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए. केमार रोच ने गिल को अपना शिकार बनाया. गिल दूसरे टेस्ट में लगातार कम स्कोर करके पवेलियन लौटे. इस मैच में टीम को कप्तान रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जयासवाल (57) ने ओपनिंग से शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन नंबर तीन पर गिल ने निराश किया. 


वहीं डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में भी गिल नंबर तीन पर ही बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए थे. उस मैच में भारत की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए गिल 11 गेंदों में 1 चौके का मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस मैच में वेस्टइंडीज़ के स्पिनर वारिकन ने गिल को अपने जाल में फंसाया था. 


भारत के लिए नंबर तीन की तलाश जारी


स्टार भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम का हिस्सा बनाया गया था, जहां वे अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. इसके बाद 35 वर्षीय पुजारा को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में ड्रॉप कर दिया गया था और गिल को नंबर तीन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई. लेकिन गिल अब तक नंबर तीन पर फ्लॉप ही दिखाई दिए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नंबर तीन के लिए भारतीय टीम क्या नया रास्ता निकलती है. 


बता दें कि गिल अब तक भारत के लिए 18 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 31.23 की औसत से 937 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका  हाई स्कोर 128 रनों का रहा है.


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 दिग्गजों के साथ हुए लिस्ट में हुए शुमार