Why Shubman Gill At Number 3: भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 12 जुलाई, बुधवार से पहले टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी. इस टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये सवाल सभी के मन में है. हालांकि रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले ही प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ चीज़ें साफ कर दी हैं. रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल ओपनिंग पर नहीं बल्कि नंबर पर तीन खेलेंगे. 


रोहित शर्मा ने कहीं ना कहीं इस बात को साफ कर दिया है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के ज़रिए बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जयासवाल अपना डेब्यू करेंगे. जयासवाल ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ दिखाई देंगे. ऐसे में शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि गिल ने खुद ही नंबर तीन पर खेलने का फैसला किया और इस बारे में उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात की. 


रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ फर्स्ट टेस्ट मैच से पहले गिल की बैटिंग पोज़ीशन को लेकर कहा, “शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे क्योंकि वो खुद ही नंबर तीन पर खेलना चहाते हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ से भी इस बारे में बातचीत की. गिल ने राहुल द्रविड़ से कहा कि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट नंबर 3 और 4 खेला है.”  


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत करेगी टीम इंडिया


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र की शुरुआत करेगी. इससे पिछले दोनों ही संस्करणों में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची लेकिन दोनों बार टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. 


सबसे पहले संस्करण में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल गंवाया था. इसके बाद दूसरे डब्ल्यूटीसी संस्करण का फाइनल हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 209 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: ऋतुराज गायकवाड़ बनाएंगे टीम इंडिया के लिए बहुत सारे रन, कप्तान रोहित को पूरी उम्मीद