IND vs WI: पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा, दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज
IND vs WI 1st ODI: पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 23 ओवर में ही वेस्टइंडीज टीम को ढेर कर दिया.
IND vs WI 1st ODI Highlights: बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेले गए पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. भारत की घातक गेंदबाजी का आलम यह था कि वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा यानी डबल डिजिट स्कोर भी नहीं छू सके. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी वेस्टइंडीज टीम को महज़ 23 ओवर में ही वापस पवेलियन भेज दिया.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैसला पूरी तरह से सही साबित रहा. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर हावी रहे. उन्होंने किसी भी विंडीज बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिकने दिया.
ओपनर काइल मेयर्स तीसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज को अगला झटका आठवें ओवर में 45 के कुल स्कोर पर लगा. दूसरा विकेट एलिक अथानजे के रूप में गिरा, जिन्होंने 18 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए. इसके अगले ही ओवर में दूसरे ओपनर ब्रेंडन किंग भी पवेलियन लौट गए. किंग को 17 रनों पर शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया.
सिर्फ 45 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद शिमरन हेटमायर और विंडीज कप्तान शाई होप ने कुछ जुझारूपन दिखाया, लेकिन भारतीय स्पिनर्स के सामने इनकी एक न चली. ऊपर के तीन विकेट जहां तेज गेंदबाजों ने निकाले, वहीं उसके बाद मोर्चा स्पिनर्स ने संभाला.
88 के कुल स्कोर पर वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. हेटमायर को 11 के उनके निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया. इसके बाद मानो पूरी वेस्टइंडीज टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. तू चल मैं आया की राह पर लगातार वेस्टइंडीज के विकेट गिरते रहे. इस दौरान रोवमैन पॉवेल 04, रोमारियो शेफर्ड 00, डोमिनिक ड्रेक्स 03 और वाई कैरियह 03 पर पवेलियन लौटे.
फिर 114 के कुल स्कोर पर शाई होप 43 भी आउट हो गए. इसके बाद जेडन सील्स 00 के रूप में वेस्टइंडीज का अंतिम विकेट गिरा. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सिर्फ 3 ओवर में ही वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं तीन विकेट दूसरे स्पिनर रवींद्र जेडजा ने निकाले.
वेस्टइंडीज से मिले 115 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 23वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया. हालांकि, रोहित ने बैटिंग क्रम में खूब बदलाव किए. विराट बल्लेबाजी के लिए नहीं आए तो रोहित ने सात नंबर पर बैटिंग की. ईशान किशन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. मैच में 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
ये भी पढ़ें...