IND vs WI: मुकेश कुमार के प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का रिएक्शन, बताया किस बात से हैं खुश
Mukesh Kumar IND vs WI: भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मुकेश के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी. मुकेश ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है.
Mukesh Kumar India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 229 रन बना लिए थे. इस दौरान मुकेश कुमार ने एक विकेट लिया. वे डेब्यू मैच खेल रहे हैं. मुकेश के परफॉर्मेंस को लेकर बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे मुकेश की बॉलिंग से खुश हैं. मुकेश ने अच्छी प्रोग्रेस की है.
पारस ने मुकेश की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं उनकी प्रोग्रेस से बहुत खुश हूं. उन्होंने पहली गेंद से ही पहले सेशन में अच्छा परफॉर्म किया. मुकेश ने परिस्थितियों को देखते हुए गेंदबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया. उनसे यही अपेक्षा की जाती है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.''
भारत ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में ऑल आउट होने तक 438 रन बनाए. विराट कोहली ने शतक जड़ा. उन्होंने 11 चौकों की मदद से 121 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की अहम पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा ने 80 रनों का योगदान दिया. यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 229 रन बनाए हैं. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 75 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मुकेश ने 14 ओवरों में 35 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले. तीसरे दिन तक जडेजा ने 25 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 10 मेडन ओवर निकाले. अश्विन ने 33 ओवरों में 61 रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद सिराज ने 20 ओवरों में 48 रन देकर एक विकेट लिया. सिराज ने 20 ओवरों में 48 रन दिए और 6 मेडन ओवर निकाले.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बीच श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अचानक लिया फैसला