Rohit Sharma's Advice To Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 12 जुलाई, बुधवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से स्टार युवा ओपनर यशस्वी जयासवाल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खुद कप्तान रोहित शर्मा ने जयसवाल के डेब्यू को लेकर बात कही है. वहीं डेब्यू से पहले रोहित शर्मा ने जयासवाल को खास सलाह दी. 


रोहित शर्मा ने जयासवाल को बताया कि उन्हें टेस्ट डेब्यू में किस तरह से खेलना है. नेट्स में यशस्वी जयासवाल ने रोहित शर्मा के साथ अभ्यास किया. इसी दौरान कप्तान उन्हें नेट्स से अलग लेकर गए और उन्हें बताया कि बिना कोई परवाह किए बिल्कुल बिंदास होकर खेलना है. उन्हें ये नहीं सोचना है कि ये बड़ा स्टेज और टेस्ट क्रिकेट है. 


रोहित ने मोटिवेशनल सेशन में कहा, “आपको कई लोग मिलेंगे जिसमें मैं खुद कप्तान, सीनियर खिलाड़ी और कोच अलग-अलग सलाह देंगे और सबकी नीतय सही है लेकिन आपको भटकना नहीं है.”


रोहित ने आगे कहा, “मैं कप्तान के तौर पर, खिलाड़ी के तौर पर अपने निजी अनुभव से यही कहना चहाता हूं कि जब आप बल्लेबाज़ी के लिए जाएं तो उस समय यही सोचें कि आप वहां के राजा हैं. आपने अब तक सभी तरह के क्रिकेट में दबादबा दिखाया है और इसी की वजह से आप यहां पहुंचे हैं.”


रोहित शर्मा ने आगे सलाहा देते हुए कहा कि इस मूमेंट का आनंद लें क्योंकि ज़िंदगी हर दिन टेस्ट कैप नहीं मिलती. रोहित ने कहा, “आपके अंदर प्रतिभा है, काबिलियत है और आप अच्छा करेंगे. इस पल का आनंद लें क्योंकि रोज़ टेस्ट कैप नहीं मिलती.”


नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे गिल 


हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दिए थे. लेकिन, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में वो नंबर तीन पर खेलेंगे. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, “शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे क्योंकि वो वहां खेलना चहाते हैं.”


 


ये भी पढे़ं...


MS Dhoni: चेन्नई क्यों है धोनी के लिए बेहद खास? अब खुद माही ने किया इसका खुलासा