IND vs WI: दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव, रोहित शर्मा ने दिया हिंट
IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इसका हिंट दिया है.
IND vs WI 2nd Test Indian Team: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से जीत अपने नाम की. इस टेस्ट के ज़रिए भारत की ओर से यशस्वी जयासवाल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और इशान ने टेस्ट में पदार्पण किया. अब दूसरे मैच में भी भारत के लिए कुछ खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.
दूसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद इस बात को लेकर बड़ा हिंट दिया. टेस्ट स्क्वाड में शामिल रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में अगले टेस्ट में दोनों ही खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है.
रोहित शर्मा ने पहला मैच जीतने के बाद कहा था, “अच्छी शुरुआत करना अहम है, अब उस लय को दूसरे टेस्ट में ले जाने के बारे में. कुछ नए खिलाड़ी और लोग हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए अब उन्हें मैदान पर लाने के बारे में है.”
रोहित शर्मा के इस बयान के बाद कहीं न कहीं ये साफ हो गया है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदवाल देखने को मिल सकते हैं. गायकवाड़ और मुकेश कुमार के अलावा भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके नवदीप सैनी को भी अगले टेस्ट में मौका मिल सकता है. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
टीम में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह बाकी खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अगले टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा.
ऐसा है भारतीय टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: कांवड़ यात्रा पर निकले यशस्वी जयसवाल के पिता, यूपी से पैदल चलकर जाएंगे उत्तराखंड