IND vs WI: विराट कोहली के मुरीद हुए रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीतकर बोले- पारी संभालने के लिए...
Virat Kohli: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने 121 रनों की शानदार पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा.
![IND vs WI: विराट कोहली के मुरीद हुए रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीतकर बोले- पारी संभालने के लिए... IND vs WI Indian Cricket team captain Rohit Sharma said you need players like Virat Kohli to stabilize the innings in tough situation IND vs WI: विराट कोहली के मुरीद हुए रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीतकर बोले- पारी संभालने के लिए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/44a7717fa3b92f737cbf0eeac202d3f21690247622139582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma On Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच बारिश के चलते ड्रा पर खत्म हुआ है. दूसरे टेस्ट में आखिरी दिन का खेल बारिश के चलते नहीं शुरू नहीं हो सका. यह सीरीज़ भारत के लिए काफी अच्छी रही. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जयासवाल जैसे खिलाड़ियों ने अच्छी फॉर्म दिखाई. तीनों ही खिलाड़ियों ने शतक जड़ा. वहीं सीरीज़ खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ की.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली ने 11 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी खेली. इस पारी के ज़रिए विराट ने भारत के लिए पारी संभाली और टीम को 438 रनों के टोटल तक पहुंचाने में अहम किरदार अदा किया. इस पर रोहित शर्मा ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, “आपको मुश्किल हालात में पारी को स्थिर करने के लिए विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है, उन्होंने तेज़ी से चार विकेट गंवाने के बाद शानदार बल्लेबाजी की.”
कप्तान रोहित शर्मा ने भी जड़ा शतक
सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी शतक देखने को मिला था. भारतीय कप्तान ने 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक था.
जयासवाल के लिए अच्छा रहा डेब्यू
इसके अलावा यशस्वी जयासवाल का भी टेस्ट डेब्यू बेहद ही शानदार रहा. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में खेलते हुए 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 171 रन बनाए. डेब्यू के लिहाज से जयासवाल के लिए यह सीरीज़ काफी अच्छी रही. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी. दूसरे मैच में जयासवाल के बल्ले से 74 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन निकले. वे सीरीज़ में 88.67 की औसत से सबसे ज़्यादा 266 रन बनाने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज, मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)